Hindi English
Login

वर्ल्ड कप में हारने वाली टीम को मिलेगा प्राइस मनी, अफ्रीका को मिलेंगे करोड़ो रूपए

भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 18 November 2023

भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दक्षिण अफ़्रीकी और न्यूज़ीलैंड टीमों को पुरस्कार राशि के रूप में कितनी रकम मिलेगी? दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों को इनामी राशि के तौर पर 8 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. इस रकम को भारतीय रुपये में देखें तो यह 6.60 करोड़ रुपये होती है.

खिताबी मुकाबला खेला जाएगा

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. भारतीय रुपयों में यह बड़ी रकम लगभग 33 करोड़ रुपये है. वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली यानी उपविजेता टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, भारतीय रुपये में यह रकम 16.5 करोड़ रुपये होती है. ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाली टीम को बड़ी रकम मिलना तय है. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी.

वर्ल्ड कप का फाइनल 

विश्व कप लीग चरण में बाहर होने वाली टीमों को 1-1 लाख डॉलर यानी 83-83 लाख भारतीय रुपये मिलेंगे. इसके अलावा लीग स्टेज में 45 मैच खेले गए. लीग मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख भारतीय रुपये मिलेंगे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार आमने-सामने होंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.