Hindi English
Login

मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में हुआ बवाल, पत्थरबाजी के बाद बिगड़ा मामला

लोकसभा चुनाव 2024 का रूप पश्चिम बंगाल में बेहद खतरनाक दिख रहा है। बता दें कि, छठे चरण के चुनाव में 25 मई को होने वाली वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर शहर में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | राजनीति - 22 May 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का रूप पश्चिम बंगाल में बेहद खतरनाक दिख रहा है। बता दें कि, छठे चरण के चुनाव में 25 मई को होने वाली वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर शहर में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान ही लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की जिसकी वजह से बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हो गई है।

अग्निमित्र पॉल के समर्थन में मिथुन

बीजेपी की तरफ से अग्निमित्र पॉल को प्रत्याशी घोषित किया गया है और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती उनके समर्थन में रोड शो निकाल रहे थे। इस दौरान लोगों ने कांच की बोतल और जमकर पत्थर फेंके। इतना ही नहीं इस घटना के बाद भाजपा और टीएमसी दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो चुका है।

टीएमसी पर लगा हमले का आरोप

भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल ने यह आरोप लगाया है कि, रोड शो के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और कांच की बोतल फेंकी। इस घटना में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ है, प्रत्याशी और मिथुन चक्रवर्ती बिल्कुल ठीक है। वही, टीएमसी ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपी को खारिज करते हुए इस मामले से अपना पल्ला झाड़ दिया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.