Story Content
लोकसभा चुनाव के बीच में सियासी हंगामा आए दिन तूल पकड़ रहा है। वहीं, भाजपा के प्रवक्ता और पुरी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक बयान दिया है जिसके बाद सियासी हंगामा हो रहा है। इतना ही नहीं पात्रा के इस बयान पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, "सत्ता के नशे में चूर बीजेपी भारत के लोगों को तो छोड़िए हमारे देवताओं को भी नहीं बख्शेगी।" इसके अलावा उन्होंने आगे कहा है कि, भाजपा प्रवक्ता की इस तरह की टिप्पणी करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है यह भगवान श्री जगन्नाथ का अपमान है।
संबित पात्रा को पार्टी से बाहर करने की मांग
इस तरह की बयानबाजी के बाद अब संबित पात्रा को लेकर पार्टी से बाहर करने की मांग की जा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधा है खेड़ा ने कहा है कि, पीएम मोदी को संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए और भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा खेड़ा ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा है कि, "पीएम मोदी हिम्मत दिखाएं और भगवान जगन्नाथ के भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालें।"
प्रवक्ता ने इस तरह पलटी बात
भगवान जगन्नाथ पर की गई बयानबाजी संबित पात्रा को महंगी पड़ी विवाद बढ़ता गया, जिसके बाद उन्होंने लोगों से माफी मांगी। बता दें कि, संबित पात्रा ने रोड शो के दौरान कहा कि, वह पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त बताना चाह रहे थे, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और वह गलत तर्क दे बैठे। इतना ही नहीं अपनी गलती को उन्होंने खुद माना है और कहा है कि, "आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मैं हृदय से पीड़ित हूं। मैं श्री जगन्नाथ जी के चरणों में अपना शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं अपनी भूल को सुधारने के लिए मैं 3 दिन का उपवास रखूंगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.