हरियाणा चुनाव को लेकर इस वक्त आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस लिस्ट में कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानियां और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा हरियाणा चुनाव में कहां-कहां से उम्मीदवारों को टिकट टिकट दी गई है। आइए जानते हैं यहां- पेहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, जींद से वजीर सिंह, नरवाना से अनिल रंगा, तोशाम से दलजीत सिंह, फतेहाबाद से कमल बैंसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारु से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चांदवास, चरखी दादरी से धनराज कुंडू, बवानीखेड़ा से धर्मवीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फेतहाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडखल से ओपी वर्मा को टिकट दिया गया है।
90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आप पार्टी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के 90 सीटों से आप पार्टी चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के चलते आप ने सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी अभी छह लिस्ट में 85 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं। बुधवार के दिन उन्होंने 5वीं लिस्ट उम्मीदवारों की जारी की थी। आप पार्टी ने विनेश फोगाट टक्कर देने के लिए रेस्लर कविता दलाल को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी की ओर से जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.