Story Content
अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनावी नतीजे 6 नवंबर 2024 को आज सामने आया है। एक बार फिर से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने वाले हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत पर कई मायनों में असर पड़ने वाला है। इस शानदार जीत को लेकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी खुशी जाहिर की है। डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के वोटर्स का धन्यवाद किया. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है।
इसके अलावा 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिकावासियों धन्यवाद। आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप... भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें।”
हिंसा से भरा था चुनाव
चुनाव से पहले का प्रचार अभियान हिंसा से भरा हुआ था। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप दो बार हत्या के प्रयासों से बच गए, जिनमें से एक में वे घायल हो गए थे। उपराष्ट्रपति हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं। यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए। उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई।
Comments
Add a Comment:
No comments available.