Story Content
राजस्थान में उदयपुर ज़िले के फतहसागर में एक युवक ने कथित तौर पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक युवक ने चार अपने जीवन में चार विवाह किए थे लेकिन कोई भी सफल जीवन साथी नहीं मिला जिसके चलते वह तनाव में थे. युवक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी जबकि तीन पत्नियों ने उसका साथ छोड़ दिया और वे अपने मायके चली गई। यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है.
जेब में मिले आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्त
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को पेड़ से उतराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें उसकी पहचान हवाला खुर्द के रहने वाले 42 वर्षीय खेमराज के रूप में हुई है.
महिला की मौत
इस घटना के बारे में खेमराज के बेटे पुलिस को बताया कि जब वो 6 महीने का था तब मां छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी इसके बाद से उसके पिता ने कुछ महीनों के बाद ही 3 महिलाओं से शादी की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं, बाकी की 2 महिलाएं उन्हें छोड़कर चली गई जिसके चलते वह उसके खेमराज काफी तनाव में चल रहा था. अंबामाता थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतक युवक खेमराज ऑटो चलाता था. बकौल पुलिस, शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.