Story Content
कुछ ही दिनों में क्रिसमस की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में लोगों ने घूमने का प्लान भी बना लिया है। अगर आपने भी कुछ ऐसा ही सोचा है तो हम आपको बता दें कि आपको ऊनी कपड़े रखकर बैग का वजन बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही भारी कपड़े पहनने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इसके लिए अब बाजार में हीटर जैकेट आ गए हैं। जिसे आप सिर्फ एक बटन दबाकर अपने शरीर को गर्माहट दे सकते हैं।
आपको बता दें कि इन जैकेट्स को मार्केट और ई-कॉमर्स साइट्स पर बेचा जा रहा है। इन जगहों से आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए अब आप भी खुद को अपग्रेड कर सकते हैं और हीटर वाली जैकेट खरीदने की तैयारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इनकी कीमत आपके बजट के अनुसार है। इसे चालू करने के लिए केवल एक बटन है। इसके साथ ही जैकेट की हीट को भी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि यह जैकेट हीटर के साथ आती है। जिसमें एक इंटरनल हीटर लगा होता है। इस तरह के हीटर सर्च करने पर आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाती है। इसमें आप बटन के जरिए टेंपरेचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए तीन कंट्रोलर बटन हैं। जिसमें आप रेड, ब्लू और व्हाइट बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।
व्यावसायिक स्थलों पर दी गई जानकारी के अनुसार लाल का मतलब अधिक, सफेद मध्यम और नीला सबसे कम तापमान को दर्शाता है। आपको बता दें कि इसमें सबसे कम तापमान रेंज 40 से 60 के बीच होती है। इसके लिए आप इसे 3 सेकेंड तक दबाकर ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.