Story Content
कोरोना काल में सरकार कर्मचारियों को राहत दे रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत देने का काम किया है. सिर्फ 3 दिन में कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे 3 दिन में कोविड एडवांस का फायदा उठाया जा सकता है.
देश में जारी कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) की दूसरी लहर के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने उपभोक्ता को दूसरी बार भी नॉन-रिफंडेबल कोविड एडवांस निकालने की अनुमति दे दी है. सरकार ने पिछले साल मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को एडवांस लेने की सुविधा दी थी. इसके तहत सब्सक्राइबर अपने पीएफ खाते में जमा राशि का 75 फीसदी या तीन महीने की सैलरी (बेसिक और डीए) के बराबर राशि में से जो कम हो उसके बराबर राशि की निकासी कर सकते थे.
सरकार का कहना है कि कोविड-19 में लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है. ऐसे में जनता के पास सुविधा नहीं है कि वो अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें. पीएफ में जमा राशि का इस्तेमाल ग्राहक आसानी से कर सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.