Story Content
भारत देश की मात्र भाषा हिंदी है, जिसे हर देश प्रेमी बड़े ही गर्व के साथ बोलता है. वही हिंदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी बोली और पढ़ी जाती है. बता दें आज 10 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस है. वर्ष 2006 में, भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. तब से हर साल इस दिन को हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक प्रयास करना है और इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में विकसित करने के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जाने हैं.
ये भी पढ़ें:- Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्थी पकवान
विश्व हिंदी दिवस का इतिहास
विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है जो वर्ष 1975 में नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था.
8 देशों में बोली जाती हैं हिंदी भाषा
हिंदी भाषा विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. भारत के अलावा, नेपाल, मॉरीशस, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो और फिजी जैसे अन्य देशों में भी हिंदी भाषा बोली जाती है.
ये भी पढ़ें:-Lohri 2022: जानिए क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार, जानें वजह
कोरोना के चलते वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए किए जा रहे है कार्यक्रम आयोजित
वैसे हर साल 10 जनवरी को हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. लेकिन कोरोना काल के चलते अब ये कार्यक्रम वर्चुअल हो गए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.