Story Content
बैंक की निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेहतर होती है। इतना ही नहीं बैंकों की एफडी स्कीम में निवेश करने पर ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी होने पर पैसा मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फिक्स डिपाजिट से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस तरह से जैसे नौकरी करने पर पैसा मिलता है, ठीक उसी तरह से एफडी स्कीम में भी हर महीने कमाई होती है।
कैसा है मंथली इनकम प्लान
एफडी की स्कीम में दो ऑप्शन होते हैं। पहला ऑप्शन कम्युलेटिव स्कीम होता है, जो मैच्योरिटी में मूलधन और ब्याज दोनों जोड़कर दी जाती है। वही, नॉन कम्युनिकेटिव स्कीम होती है जिसमें रेगुलर पे-आउट एक फिक्स इंटरवल पर किया जाता है। आप जैसे ही आवेदन करते हैं मंथली तिमाही, छमाही और सालाना पे-आउट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इतना ही नहीं मंथली ऑप्शन चुनने पर हर महीने रकम आपके खाते में आ जाती है।
क्या है प्लान की खासियत
1. अगर आप इस स्कीम को शुरू करते हैं तो इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होती है।
2. एफडी मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम हजार रुपए से लेकर मैक्सिमम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है।
3. तीसरी खासियत यह है कि बाजार में कितना भी उतार चढ़ाव हो, इसके बावजूद भी निवेशकों को तय ब्याज के हिसाब से मंथली रिटर्न मिल जाता है। यानी कि पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
4. फिक्स्ड डिपॉजिट मंथली इनकम स्कीम पर लोन की सुविधा होती है। अपनी जमा राशि पर निवेशक लोन ले सकते हैं।
5. निवेशक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तय फॉर्मेलिटी पूरी कर किसी भी समय अपना कैश निकाल सकते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.