Hindi English
Login

शिवांगी जोशी को मिले थे किसके ताने? एक्ट्रेस के खुलासे पर नहीं होगा यकीन!

'किसी को भी ले आते हैं', जब सीनियर्स ने शिवांगी जोशी को ऐसे मारे थे ताने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 26 July 2024

शिवांगी जोशी स्ट्रगलिंग डेज: शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में काम किया है। लेकिन आज भी लोग शिवांगी को नायरा के नाम से ही बुलाते हैं!

क्योंकि एक्ट्रेस ने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की थी। शिवांगी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी प्रभावित किया है।

एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। शिवांगी ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बात की!

जब सीनियर्स ने नायरा को ऐसे कसा ताना:-

अपने शुरुआती करियर के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा, 'जब मैं बहुत छोटी थी और मुझे उस समय शूटिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था और मुझे कुछ भी नहीं आता था।

एक दिन जब मैं शूटिंग पर आई तो मैंने कुछ सीनियर एक्टर्स को बात करते हुए सुना कि मुझे नहीं पता कि वे किसको लेकर आते हैं, उन्हें कुछ भी नहीं पता। मुझे शूटिंग पर आने से पहले ही सीख लेना चाहिए था।

मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया है और मुझे भेदभाव का भी सामना करना पड़ा है।'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.