Story Content
कोरोना वायरस की लहर भले ही इस वक्त थमती हुई नजर आ रही है, लेकिन खतरा अभी तक कम नहीं हुआ है. तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्टस बार-बार चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया को आगाह करने का काम किया है.
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेल्टा वेरिंएट अभी तक 85 देशों में अपने पैर पासार चुका है. इसका लहर लगातार जारी है. आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि कोरोना का ये वेरिएंट दूसरे के मुकाबले काफी तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी कोरोना के हफ्ते में जारी किए गए रिपोर्ट में ये कहा गया है कि महामारी का अल्फा वेरिएंट 170 देशों में फैल चुका है. इसके अलावा बीटा 119 देशों की नाक में दम करने का काम कर रहा है, जबकि 71 देशों में गामा वेरिएंट मिले है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.