Hindi English
Login

जॉर्ज सोरोस कौन हैं जिसके बयान पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर विदेशी साजिश की जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 February 2023

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर विदेशी साजिश की जा रही है और पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की भारत में राजनीतिक दलों को फंडिंग करके लोकतांत्रक ढ़ंग से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना चाहता है. उन्होंने देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में जॉर्ज सोरोस हैं, उन्होंने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि वे PM मोदी को अपने वार का मुख्य बिन्दु बनाएंगे.

स्मृति ईरानी ने की अपील 

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि सोरोस ने एलान किया है कि वो पीएम मोदी को अपने अटैक का मेन प्वाइंट बनाएंगे. उन्होंने बताया कि सोरोस ने एलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि उसके फायदे के लिए काम करेगा. स्मृति ईरानी ने अपील करते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे, यह भारत पर हमला है और इस हमले का जवाब हर भारतीय को मुंहतोड़ तरीके से देना चाहिए.

अडानी की वजह से पीएम मोदी कमजोर हुए: जॉर्ज सोरोस

जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी पर फाइनेंशियल टाइम्स में लिखे एक लेख में हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए थे. जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि अडानी की वजह से पीएम मोदी कमजोर हुए हैं, और उनको अब संसद और निवेशकों को जबाव देना होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज जॉर्ज सोरोस को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे  प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे. हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे. 

कांग्रेस ने भी दिया जवाब

उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर जॉर्ज सोरोस को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा, PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है.  इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते. 

कौन हैं जॉर्ज सोरोस?

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 12 अगस्त, 1930 को पैदा होनेवाला जॉर्ज सोरोस आज अमेरिका में नागरिक है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज की तारीख में करेंसी बाजार में कारोबार करता है. इसके अलावा स्टॉक्स का बड़ा निवेशक माना जाता है.

 क्या है पूरा मामला

बता दें कि जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी पर फाइनेंशियल टाइम्स में लिखे एक लेख में हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए थे. जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि अडानी की वजह से पीएम मोदी कमजोर हुए हैं, और उनको अब संसद और निवेशकों को जबाव देना होगा. सोरोस ने कहा था कि इस वजह से शेयर बाजार में बिकावली आई है, और इससे भारत में लोकतंत्र का पुनरुद्धार होगा. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.