Story Content
हम में से कोई ऐसा होगा जोकि वाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। क्योंकि इसका इस्तेमाल भारत समेत कई देशों में बढ़ी संख्या में किया जाता है। लेकिन वाट्सऐप ने कुछ ऐसा काम कर डाला है, जिससे ये साफ नजर आ रहा है कि वो दादागिरी करने पर उतर आया है। वो आप लोगों के सामने करो या मारो की स्थिति पैदा कर रहा है, जिसका सीधा असर आपकी पसर्नल लाइफ पर पड़ रहा है। जी हां, हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि वाट्सऐप अब आपकी कोई भी जानकारी प्राइवेट नहीं रखने वाला है। इसका मतलब ये हुआ कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने अब अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदल दी है। उसने हाल ही में टर्म्स और प्राइवेसी की पॉलिसी को अपडेट कर दिया है। इसका सीधा मतलब ये होगा कि आपका डाटा वो अपनी बहुत सारी कंपनियों के बीच शेयर करने वाला है।
दस साल बाद वाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये एक जासूस के तौर पर काम करने वाला है। इतना ही नहीं इस पॉलिसी को स्वीकार न करने का आपके पास कोई विकल्प ही नहीं है। आप जो भी वीडियो, मैसेज या फिर स्टेट्स वाट्सऐप पर लगाएंगे वो सीधा इस एप के सर्वर पर स्टोर होगा। पहले तो व्हाट्सएप की तरफ से इस बात का दावा किया जाता था कि वो अपनी चीजें फेसबुक से शेयर नहीं करती है। लेकिन मंगलवार के दिन से ही लोगों के पास एक नोटिफिकेशन आना शुरू हो गया है। इसके आधार नई पॉलिसी को स्वीकार करने का आखिरी समय 8 फरवरी है, यदि आप इसके स्वीकार नहीं करते हैं तो 1 महीने बाद आपका अकाउंट बंद हो जाएगा या फिर आपको वो सुविधा नहीं मिलेगी जैसी मिलती आ रही है।
आपके दिमाग में चल रहा होगा कि आखिरी कौन-कौन सी जानकारी होने वाली है शेयर? तो आपके इस सावल का जवाब हम आपको देते हैं। दरअसल वाट्सऐप आपका बैंकिंग ट्रांजैक्शन डेटा, फोन नंबर, सर्विस-रिलेटेड इन्फॉर्मेशन, दूसरों से किस तरह इंटरेक्ट करते हैं ऐसी जानकारी, मोबाइल डिवाइस इन्फॉर्मेशन और यहां तक की आईपी एड्रेस भी शेयर करेगा। यानी आपकी सारी निजी जानकारी किसी और के हाथों में होगी।
वाट्सऐप कौन-कौन से मैसेज स्टोर करने वाला है, जानिए यहां?
- यदि आपने किसी को कुछ मैसेज भेजा और वो 30 दिन से ज्यादा वक्त तक डिलीवर नहीं हुआ तो वो उसे स्टोर करेगा।
- आप कोई वीडियो फॉरवर्ड करते हैं तो वाट्सऐप उसे भी अपने सर्वर पर स्टोर करके रखेगा।
- व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट है तो वाट्सऐप प्रोडक्ट-सर्विस की जानकारी रखेगा।
मैसेज, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग के बाद वाट्सऐप ने अपना मामला पेमेंट तक पहुंचा दिया है। ये इस वक्त भारत का सबसे लोकप्रिया और जरूरी ऐप बन चुका है। ऐसे में आगे क्या होगा वो देखने वाली बात है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.