Story Content
WFI Elections Hindi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगे रोक को हटाने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों पर रोक लगाने वाले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.
SC ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 11 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर 28 अगस्त तक रोक लगा दी थी. इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.
हरियाणा कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव इंद्रजीत सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को बताया था कि हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (हावा) को हरियाणा ओलंपिक संघ से मान्यता नहीं है. न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ ने याचिकाकर्ता आंध्र प्देश एमेच्योर कुश्ती संघ से अपनी शिकायतों के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.