Story Content
लोग बढ़ते तापमान से परेशान हैं वहीं 70% बारिश मानसूनी हवाओं से होती है. अब मानसून में दूर नहीं है लोगों को राहत मिलने वाली है. साथ ही मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान का अनुमान
आपको बता दें कि, भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून अब जल्द आएगा वह अपने समय से बढ़ चुका है और इतना ही नही यह भी अनुमान है की यह दो दिन में महाराष्ट्र पहुंच जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में 10 और 11 जून को और असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी दी है. सूत्रों के अनुसार, देश में सालाना 70 फीसदी बारिश मानसूनी हवाओं से होती है और इसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा माना जाता है.
यह भी पढ़ें : देश में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मामले
दिल्ली में मानसून की रफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मानसून अपनी सामान्य तारीख तक दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच जाएगा. आईएमडी के अनुमान के अनुसार अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पिछले साल आईएमडी ने अनुमान लगाया था कि मानसून 27 जून की सामान्य तिथि से दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंच जाएगा, लेकिन यह 13 जुलाई को पहुंच गया. जो पिछले 19 वर्षों में सबसे अधिक देरी का रिकॉर्ड है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.