Hindi English
Login

दिल्ली, मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल

नई दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के ज्यादातर हिस्साें में आज भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 01 September 2021

दिल्ली,एनसीआर और हरियाणा में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर-गुरुग्राम, फरीदाबाद, तोशाम, बल्लभगढ़, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली के अलग-अलग इलाको में अगले 2 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है.


इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश की वजह से पूरी सड़के पानी से लबालब हो गयी थी, जिससे लोगो को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. हर बार दिल्ली वालो को जलजमाव का सामना करना पड़ता है.


मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन 

मुंबई में एक जगह भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. अधिकारियो ने यह भी बताया कि रात भर भारी बारिश के कारण निचले इलाको में पानी भर गया. आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात से महानगर, नवी मुंबई, ठाणे और आसपास के अन्य क्षेत्रों में 20 मिमी से 70 मिमी तक बारिश हुई.


उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश

उत्तर प्रदेश के कई स्थानों में 24 घंटो के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई. प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि राज्य में बाढ़ संबंधी कोई चिंता कि बात नहीं है. 




Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.