Story Content
Corona के समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद ज़रूरी है. इस वायरस से बचने का यही तरीका है, मगर अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (centers for disease control and prevention) ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं. मतलब ये हुआ कि जिन लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है, उन्हें मास्क लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है.
मास्क ज़रूरी नहीं
दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, ऐसे में अमेरिका में मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया है. ये उन्हीं लोगों के लिए है, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं. इससे पहले अमेरिका में भी मास्क पहनना ज़रूरी था.
सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता भी खत्म
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. ऐसे में यह फैसला यहां के लोगों के लिए राहत भरा है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं. हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- रूल बहुत सिंपल है
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए तो हैं आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें.'
राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह भी कहा, 'एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है: या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें.' गौरतलब है कि अमेरिका में ये राहत वाली ख़बर है, मगर अभी इतनी जल्दबाज़ी करना सही नहीं है. पिछले साल भी देखा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप की गलतियों का खामियाजा पूरे अमेरिकी जनता को भरना पड़ा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.