Hindi English
Login

विमान के अंदर छिड़ी जंग, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उसमें सवार कुछ लोगों में आपस में मारपीट हो गई. हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही लात-घूंसे मारे जाने लगे. देखिए वीडियो.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 07 May 2022

विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उसमें सवार कुछ लोगों में आपस में मारपीट हो गई. हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही लात-घूंसे मारे जाने लगे. चालक दल का एक सदस्य बचाव के लिए आता है, लेकिन विमान पर लड़ाई नहीं रुकती. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें:वॉट्सएप ने लॉन्च किया ये शानदार फीचर, बिना कुछ टाइप किए भी दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन


डच न्यूज के अनुसार, यह घटना मैनचेस्टर, यूके से एम्स्टर्डम, नीदरलैंड के लिए केएलएम एयरलाइन की उड़ान पर हुई. बताया गया कि फ्लाइट में किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से घूंसे और किक मारने लगे. इस झड़प में एक यात्री भी घायल हो गया.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक-दूसरे को घूंसे मार रहे हैं. प्लेन से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं. इसी बीच एक क्रू मेंबर सुलह करने आता है, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाता.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.