Hindi English
Login

कोरोना के बीच उठाना चाहते है न्यू ईयर पार्टी का लुफ्त तो इस तरह से करें ये खास तैयारियां

2020 हम सबके लिए सबसे बेकार सालों में से एक है वही हम अपनी सुरक्षा के लिए इस बार 2021 का स्वागत घर पर रहकर भी कर सकते है। ऐसे में हम अपने करीबी दोस्तों को घर पर बुलाकर न्यू इयर नाइट पार्टी की प्लानिंग कर सकते है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 27 December 2020

नया साल आने को है ऐसे हम सबके दिमाग में सबसे पहले न्यू ईयर पार्टी का ध्यान आता है क्योंकि यह एक ऐसा मौका है जब हर कोई पार्टी करने के मूड में होता है। नए साल का नाम सुनते ही हर कोई उत्साहित हो जाता है। हर कोई नए साल का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करना चाहता है। वही साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। यह साल दुनियाभर के लिए काफी संकटभरा रहा जिसमें कोरोना वायरस के कारण विश्वभर में आपदा जैसी गंभीर स्थिति रही तो वही लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा। यही नहीं कई लोगों को अपने करीबी लोगों को खोना पड़ा। इसके साथ न केवल देश बल्कि दुनिया के लोग वर्ष 2021 का इंतजार कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए नई उम्मीदों इच्छाओं पर खरा उतरे। 

भले ही अतीत बीत चुका हो लेकिन हमें नए साल पर सब कुछ भूलकर उसका स्वागत करना चाहिए। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के कारण हम नए वर्ष 2021 का स्वागत करने के लिए अधिक उत्साहित नहीं हो सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि 2020 हम सबके लिए सबसे बेकार सालों में से एक है वही हम अपनी सुरक्षा के लिए इस बार 2021 का स्वागत घर पर रहकर भी कर सकते है। ऐसे में हम अपने करीबी दोस्तों को घर पर बुलाकर न्यू इयर नाइट पार्टी की प्लानिंग कर सकते है और उसको अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय करके इस शाम को यादगार बना सकते है। ऐसे में हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे तरीके जिससे आप घर पर रहकर नए साल का स्वागत कर सकते है। 

इस तरह आप घर पर सुरक्षित रहकर अपनी पार्टी को रॉकिंग बना सकते है।

1. ड्रेस अप

नए साल की पार्टी के लिए  आप ड्रेस अप करना बिल्कुल न भूले। भले ही आप इस साल घर पर रहकर न्यू इयर की पार्टी  कर रहे है लेकिन आप घर की पार्टी में  तैयार होना बिल्कुल न भूले। इसके लिए आप अपनी पंसद के अनुसार ड्रेस का ऑर्डर कर सकते है यही नहीं आप सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाना  न भूले। 


2. वर्चुअल पार्टी प्लान करें

सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी वर्चुअल पार्टी की प्लानिंग कर सकते है। यही नहीं आप वीडियो कॉल पर जितने चाहे दोस्तों को आमंत्रित करके इस वर्चुअल पार्टी को एन्जॉय कर सकते है। 

3. मूवी नाइट 

मूवी नाइट के लिए आप अपने दो-तीन करीबी दोस्तों को इनवाइट कर सकते है। मूवी नाइट प्लान  2021  का वेलकम करने का एक शानदार तरीका है। मूवी देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते है। 

4. एक कॉकटेल बनाएं 

नए साल से पहले की शाम कॉकटेल के बिना अधूरी ही है। ऐेसे में आप अपने घर पर कॉकटेल बनाकर सबके साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपके खास दोस्तों को ये ड्रिंक बहुत पसंद है। आप उन्हें अपने घर पर ही बुलाकर रेस्टोरेंट वाली कॉकटेल का मजा ले सकते है। 

5.शैम्पेन

नए साल के स्वागत के लिए आप अपने घर पर दोस्तो को बुलाकर शैम्पेन के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।आप हर खुशी के मौके पर शैम्पन की बोतल को खोलना नहीं  बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं तो ऐसे में शैम्पेन का सेवन आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। 

by-Asna Zaidi

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.