Story Content
बहुत से लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुराना साल अगर अच्छे से बीता तो ज्यादातर लोग आने वाले साल का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं. ऐसे में आप कुछ खास जगहों की यात्रा का प्लान बनाकर इस साल को हमेशा के लिए खास बना सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश
साल के अंत में अगर आप शांति और सुकून के पल बिताने की ख्वाहिश रखते हैं तो अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग की सैर आपके लिए सबसे अच्छी हो सकती है. यहां आप खूबसूरत तवांग चू घाटी देखने के साथ-साथ सर्दियों के रोमांच का खुलकर लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ समुद्र तल से 10 फीट की ऊंचाई पर स्थित बौद्ध मठ को घूमकर आप कई यादगार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में कई पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देवभूमि के नाम से जाना जाता है. लेकिन साल के अंत में औली आना आपके लिए सबसे अच्छा अनुभव साबित हो सकता है. उत्तराखंड के चमोली में स्थित औली गांव चारों तरफ से खूबसूरत हिमालय के पहाड़ों से घिरा हुआ है. सर्दियों के दौरान औली में आप बर्फबारी के साथ-साथ स्कीइंग और केबल राइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा औली से कुछ ही दूरी पर स्थित जोशीमठ, तपोवन, कल्पवृक्ष, शंकराचार्य मठ, नरसिम्हा और गरुड़ मंदिर के दर्शन कर आप अपनी यात्रा को खास बना सकते हैं.
मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. वहीं, सर्दियों में बर्फबारी से मनाली की खूबसूरती और बढ़ जाती है. व्यास नदी के किनारे बसे मनाली में आप दिलचस्प नजारे देख सकते हैं. इसके साथ ही यहां आप ट्रेकिंग, क्लाइंबिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आप परिवार या दोस्तों के साथ मनाली घूमने का प्लान बनाकर गुजरे हुए साल को यादगार बना सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.