Hindi English
Login

चेन्नई टेस्ट: विराट कोहली ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, कुलदीप की जगह इस खिलाड़ी को देंगे मौका

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। मैच शरु होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और कुलदीप यादव का खेला जाना तय है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 05 February 2021

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले  टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। मैच शरु होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और कुलदीप यादव का खेला जाना तय है। तीसरे स्पिनर के लिए वॅाशिगटन सुंदर और अक्षर पटेल में टक्कर थी लेकिन मैच शुरु होने से कुछ देर पहले जानकारी आई कि अक्षर पटेल चोटिल है और शाहबाज नदीम को भारतीय स्क्वॅाड में शामिल किया गया है। 

विराट कोहली ने किया शाहबाज नदीम को अंतिम ग्यारह में शामिल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबको हैरान करते हुए शाहबाज नदीम को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। वही 31 साल के स्पिनर शाहबाज नदीम का ये दूसरा टेस्ट मैच है। आपको बता दें किअक्टूबर साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड रांची में टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 4 विकेट निकाले थे। यही नहीं  स्पिनर्स को सपोर्ट करने वाली चेन्नई की पिच पर भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी है। रविचंद्रन अश्विन, वॅाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ये वो तीन नाम है जिनसे चेन्नई की पिच पर कमाल करने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ-साथ  तेज गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर हैं।

शाहबाज नदीम का घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन 

शाहबाज नदीम की बात करें तो वह कई सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं। जिसमें उन्हें दो बार रणजी सत्र में 50 से अधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त हुआ है। यही नहीं शाहबाज नदीम ने 10 रन देकर 8 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। झारखंड के स्पिनर ने विजय हजारे टॅाफ्री  में राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लिए और लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए दो दशक पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

100वें टेस्ट को रूट ने बनाया यादगार, जानिए अब तक का अपडेट

चेन्नई में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। जिसमें 63 रन पर दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली ने मोर्चा संभाला। वही दोनों के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया है। चेन्नई टेस्ट मैच से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए हमारे पेज पर बने रहें... 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.