Story Content
'द एम्पायर' एक इंडियन हिस्टोरीकल ड्रामा सीरीज़ है. जो disney hotstar पर रिलीज़ की गई है. ये सीरीज़ 2009 में लिखी गई एक नोवल 'एम्पायर ऑफ द मुगल' पर बेस्ड है. सीरीज़ के लगभग 8 एपिसोडस है और हर एपिसोड करीब 40- 50 मिनट तक का है. आपको बता दें ये कहानी हिन्दुस्तान पर मुगल शासन शुरू करने वाले पहले बादशाह बाबर की है. दर्शकों का इस सीरीज़ के लिए काफी अच्छा रिस्पांस रहा है और दर्शकों को एक्टर्स की एक्टिंग भी बेहद पसंद आ रही है. ये सीरीज़ दर्शकों की टॉप लिस्ट में शामिल हो गई है. इस सीरीज़ में दर्शकों को इतिहास के कुछ ऐसे पन्नों के बारे में पता चलेगा जिन को कभी संज्ञान में नहीं लिया गया. मुगल शासक बाबर की कुछ ऐसी अनसुनी और अनकही दास्तान जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.