Hindi English
Login

विद्युत जामवाल और नोरा फतेही ने फैंस को किया सरप्राइज, ओपनिंग डे पर धड़ाधड़ छापे नोट

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल का एक्शन के मामले में जवाब नहीं है, शुक्रवार ही सिनेमाघरों में नोरा फतेही और विद्युत जामवाल का जलवा देखने को मिला है, फिल्म ने थिएटर में तहलका मचा दिया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 24 February 2024

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल का एक्शन के मामले में जवाब नहीं है, शुक्रवार ही सिनेमाघरों में नोरा फतेही और विद्युत जामवाल का जलवा देखने को मिला है, फिल्म ने थिएटर में तहलका मचा दिया है। फिल्म 'क्रैक' ही नहीं, बल्कि आर्टिकल 370 जैसी मूवीस ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। एक्टर विद्युत की बात करें, तो अपनी फिल्म में वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं कई सालों से विद्युत एक्शन से दूरी बना चुके थे, लेकिन एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं, इस फिल्म में एक्टर ने एक्शन की पूरी भरपाई की है जिसे फैंस भी देखना पसंद करते हैं।

 

फिल्म 'क्रैक' की धमाकेदार ओपनिंग

इस हफ्ते मूवी लवर्स के लिए नया ऑफर भी जारी किया गया है, जिसमें की 99 रुपए के टिकट के साथ फिल्में रिलीज की गई है। वही फिल्म की बात करें, तो 'क्रैक' ने रिलीज के फर्स्ट डे ही धमाकेदार कमाई की है। फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि, विद्युत जामवाल की 'क्रैक' पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर चुकी है। इसके अलावा तरण का यह भी कहना है कि, इस फिल्म ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया है, लोग फिल्म की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ओपनिंग डे पर फिल्म एवरेज कलेक्शन कर चुकी है।

2 दिन में चमक जाएगी फिल्म

बता दें कि, रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 4.11 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है, यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन भी 'क्रैक' अपना धमाल दिखाएगी। फिल्म की शुरुआत को देखकर यह लगता है कि, आने वाले समय में यह शानदार प्रदर्शन करेगी ओपनिंग वीकेंड के दौरान ही फिल्म को चमक मिल गई है। शनिवार और रविवार की बात करें, तो फिल्म ने शानदार कमाई करके खुद को साबित कर दिया है इसके अलावा फिल्म में नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.