Hindi English
Login

Promise Day: इस तरह करेंगे अपने पार्टनर से प्रॉमिस तो जिंदगी भर बना रहेगा आपके बीच प्यार

यदि आप सोच रहे हैं कि आप अपने साथी को प्रॉमिस डे की कैसे शुभकामनाएं दे तो हम आपको इसके लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जोकि कुछ ऐसे दिए गए हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | लाइफ स्टाइल - 11 February 2021

ये पूरा हफ्ता इस वक्त प्यार सा भरा हुआ नजर आ रहा है। कभी रोज डे मनाया जा रहा है तो कभी चॉकलेट डे। वही, आज यानी 11 फरवरी 2021 को प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। इस दिन की अपनी खासियत है क्योंकि इस दिन आप अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे करते हैं। इस दिन को किसी गिफ्ट के साथ नहीं बल्कि प्यार भरे शब्दों के संग मनाया जाता है। ताकि आपकी मोहब्बत हमेशा बनी रहे। यदि आप सोच रहे हैं कि आप अपने साथी को प्रॉमिस डे की कैसे शुभकामनाएं दे तो हम आपको इसके लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जोकि कुछ ऐसे दिए गए हैं।

1. हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे

अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे

कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे

ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

Happy Promise Day 2021


2. प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा

इरादा है तेरे संग प्यार का

दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा

रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे

Happy Promise Day 2021


3. आदतन तुम ने कर दिए वादे

आदतन हम ने एतिबार किया. -गुलज़ार


4.आप की क़समों का और मुझ को यक़ीं

एक भी वादा कभी पूरा किया . - शोख़ अमरोहवी


5. तुझ को देखा तिरे वादे देखे

ऊँची दीवार के लम्बे साए. - बाक़ी सिद्दीक़ी


6. भूलने वाले को शायद याद वादा आ गया

मुझ को देखा मुस्कुराया ख़ुद-ब-ख़ुद शरमा गया. - असर लखनवी


7. हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते है हम,

गम में तेरे होंठों की मुस्कान बनने का वादा करते है हम,

जिन्दगी में तुझे अपना बना कर सनम,

तुझे बांहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते है हम Happy Promise Day!


 8. सुना है वो जाते हुए कह गए कि

अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,

कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ली,

हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे

Happy Promise Day!

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.