Hindi English
Login

उत्तराखंड: छात्रों को मिलेगा फ्री टेबलेट, सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कई अहम घोषणाएं की हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 15 August 2021

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पुलिस लाइन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने कई अहम ऐलान भी किए। सीएम ने कहा, 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त मोबाइल टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे. वहीं, सीएम ने कहा कि भूमि कानून पर विचार के लिए कमेटी बनाई जाएगी. समिति भूमि संरक्षण का ध्यान रखेगी और रोजगार संबंधी निवेश पर भी विचार किया जाएगा.  वहीं सीएम धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भरारीसैंण) पहुंचे और वहां भी झंडा फहराया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कई अहम घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को मुफ्त मोबाइल टैबलेट देगी. मोबाइल टैबलेट में मिलेगी शिक्षण सामग्री उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खाद्य सामग्री भी बांटने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पलायन और भूमि-खरीद को रोकने के लिए पहाड़ी जिलों में सत्यापन अभियान शुरू करने जा रही है. इसमें गठित समिति यह सुनिश्चित करेगी कि पहाड़ की संस्कृति और सामाजिक वातावरण को संरक्षित किया जा सके.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.