Story Content
उत्तराखंड आज अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. 2000 में 9 नवंबर को उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा हासिल हुआ था. अलग राज्य बनाने के लिए कई सालों तक आंदोलन चलाया गया था. इस दौरान 42 राज्य आंदोलनकारी पुलिस को गोली के चलते शहीद हुए थे. उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई महानुभावों ने इस दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई. अपनी सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के लोगों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. इस शुभ अवसर पर राज्य के सभी निवासियों के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएं.
उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई। अपनी सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के लोगों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इस शुभ अवसर पर राज्य के सभी निवासियों के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएं
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 9, 2021
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है.
उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2021
साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 9 नवंबर, 2000 के दिन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नेतृत्व में वर्षों से चली आ रही पृथक राज्य की मांग को जनभावनाओं के अनुरूप पूर्ण किया गया.
सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 9, 2021
9 नवंबर, 2000 के दिन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नेतृत्व में वर्षों से चली आ रही पृथक राज्य की मांग को जनभावनाओं के अनुरूप पूर्ण किया गया। pic.twitter.com/dUKAOjBgGT
Comments
Add a Comment:
No comments available.