Hindi English
Login

कोरोना कहर के बीच यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, प्रभावित जिलों में इतने बजे से शुरु होगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना कहर के बीच यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है, यूपी सरकार के मुताबिक अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 20 April 2021

कोरोना के संकट के बीच यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुताबिक अब पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यूपी में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार की रात 8 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. 

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड, जानिए उन वेबसाइट के बारे में यहां जो मरीजों के आ रही हैं काम

वीकेंड लॉकडाउन के वक्त यूपी में बेवजह कोई बाहर नहीं निकल सकता है. सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी छूट दी जाएगी. दरअसल पिछले बार  यूपी सरकार ने इससे पहले भी बीते रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया था. इस रविवार को करीब दस जिलों में लॉकडाउन था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में लीकेंड लॉकडाउन होगा.  यूपी सरकार ने अपने निर्देश में इस बात की अपील की है कि जहां तक जरूरी हो घर से बाहर न निकलें. पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.  सार्वजनिक जगहों पर भीड़ न हो.

ये भी पढ़े:IPL 2021:आज पहली बार आपस में भिड़ेगी दो दमदार टीमें, दोनों के पास है बेहतरीन खिलाड़ी

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में संपूर्ण लॉकाडाउन न लगाने की वजह बताई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.'' उन्होंने कहा कि ''कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु यूपी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है. सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन व ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है.''


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.