Story Content
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। बता दें कि, एक्ट्रेस ने 'लव डोज 2' के सेट पर 24 कैरेट का गोल्ड केक काटकर अपने बर्थडे को अनोखा और स्पेशल बना दिया है। इस सेलिब्रेशन में उर्वशी रौतेला अकेली नहीं, बल्कि हनी सिंह उनके साथ मौजूद थे। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की है, अभिनेत्री ने खास बर्थडे सेलिब्रेट करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस को बर्थडे केक हनी सिंह ने गिफ्ट किया है।
हनी सिंह का जताया आभार
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, हनी सिंह ने उर्वशी रौतेला को 24 कैरेट सोने का प्योर गोल्ड केक गिफ्ट किया है, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लगातार वायरल हो रही है, जिसमें उर्वशी केक काटती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं आपको बता दे कि, कैप्शन में लिखा है, #बर्थडे "#बर्थडेगर्ल #24 कैरेटरियलगोल्डकेक #लवडोजटूसेट #योयोहनीसिंहकोशुक्रिया। इसके अलावा उर्वशी रौतेला आगे कहती है कि, आपकी कोशिशों और मेरे लिए कंसर्न ने मेरे करियर में एक शानदार प्लेटफार्म तैयार किया है। आपके लिए मेरी फिलिंग्स की गहराई को पकड़ने में शब्द लड़खड़ा रहे हैं"। बता दे कि, उर्वशी रौतेला और हनी सिंह एक बार फिर से 'लव डोज; गाने का दूसरा वर्जन ला रहे हैं, इसके साथ ही इसे सेकंड डोज का नाम दिया गया है।
उर्वशी रौतेला रौतेला का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड में अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है, इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', बॉबी देओल के साथ 'दुलकिर सलमान', नंदमुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके 109' और सनी देओल और संजय दत्त के साथ ' बाप ' में शामिल रही है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.