Hindi English
Login

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहारा मौका, UPSSC में भर्ती जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9,212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. इसको लेकर बुधवार से आवेदन शुरू हो चुके हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 16 December 2021

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9,212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. बुधवार के दिन से इसके लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी रखी गई है. जबकि ऑनलाइन आवेदन में बदलाव 12 जनवरी तक किया जा सकता है. यदि आप भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो तुरंत ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन उसकी प्रांरभिक अर्हता परीक्षा के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी है. 

पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की शुरूआत 15 दिसंबर 2021 से हो गई है, जोकि 5 जनवरी 2022 तक जमा किए जा सकेंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट या फिर उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा पास हो रखी हो. 

12वीं पास के लिए भी निकाली सरकारी नौकरी

वहीं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जोकि 12 वीं पास है उनके लिए ये सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहारा मौका है. छत्तीसगढ़ वन विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जोकि 31 दिसंबर तक चलेगी. ये वैकेंसी छत्तीसगढ़ राज्य वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों के हेतु निकाली गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.