Hindi English
Login

पूजा खेडकर को UPSC ने किया बर्खास्त, भविष्य में नहीं दे सकेंगी परीक्षा

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को संघ लोक सेवा आयोग ने कड़ी सजा दी है उन्हें यूपीएससी से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 31 July 2024

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को संघ लोक सेवा आयोग ने कड़ी सजा दी है उन्हें यूपीएससी से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। पूजा भविष्य में किसी भी तरह की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। यूपीएससी में उन्हें नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसके बाद उन पर कारवाई की गई है। यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। हर तरीके की जांच के बाद उन पर कार्रवाई शुरू की गई है। 

भेजा गया कारण बताओं नोटिस 

पूजा खेडकर को 18 जुलाई 2024 को फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा देने को लेकर कार्रवाई की है। इतना ही नहीं कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। 25 जुलाई 2024 तक पूजा को जवाब देना था। हालांकि, उन्होंने 4 अगस्त 2024 तक का समय मांगा है, ताकि जरूरी दस्तावेज को जुटा सकें। इस मामले में 30 जुलाई 2024 दोपहर 3:30 बजे कारण बताओं नोटिस का जवाब देना था। आयोग की तरफ से यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि इसके बाद पूजा को कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

अपना और माता-पिता का नाम बदला 

पूजा खेडकर ने सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि माता-पिता का नाम भी बदल दिया था। आयोग का कहना है कि झूठा प्रमाण पत्र में ओबीसी और दूसरी श्रेणियां का इस्तेमाल करके लाभ उठाया गया है। आयोग की तरफ से प्रारंभिक जांच की गई और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूजा खेडकर को यह कार्रवाई इतनी भारी पड़ी है कि वह अब यूपीएससी की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.