Story Content
शाहगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग भी हुई. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, लोगों का सांस लेना होगा मुश्किल
जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आपको बता दें कि यह केस थाना शाहगंज के मिर्च पाड़ा इलाके का है, जहां पर शुक्रवार की देर शाम 22 साल की वर्षा का शव पुलिस को फंदे से लटका मिला. वर्षा ने पिछले साल झांसी निवासी फहीम से शादी की थी. पुलिस ने वर्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फहीम की तलाश कर रही है
ये भी पढ़ें:-वायु प्रदूषण पर कोर्ट में सुनवाई, सांसों का संकट, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
हत्या की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने मृतक के घर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया. साथ ही पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी की. इससे पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इस पूरे केस में भाजयुमो नेता गौरव राजावत का नाम सामने आया है. गौरव ने एक खास समुदाय के कुछ लोगों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस पथराव और फायरिंग करने वालों की भी तलाश कर रही है. इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.