Story Content
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया गया है. वहीं बाजारों और दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही आज तक रात 10 बजे तक ही दुकानें खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.
नाइट कर्फ्यू में बदलाव को लेकर सीएम योगी ने मंगलवार को चर्चा की उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग सावधानी बरतें और अनावश्यक सड़कों पर न घूमें. इसमें सावधान रहना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरुरी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.