Hindi English
Login

UP MLC Election Result: बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा के हाथ लगी हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी ने एक बार फिर जीत का झंडा लहराया है. विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब भाजपा को विधान परिषद में भी बहुमत मिल गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 12 April 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी ने एक बार फिर जीत का झंडा लहराया है. विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब भाजपा को विधान परिषद में भी बहुमत मिल गया है. राज्य में 40 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब किसी पार्टी को विधान सभा और विधान परिषद दोनों में प्रचंड बहुमत मिला है.

ये भी पढ़ें:- देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी

इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों सदनों में बहुमत मिला था. 9 अप्रैल को हुए चुनाव में बीजेपी ने 36 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. अभी तक समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. बीजेपी उम्मीदवारों ने 9 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के नए पीएम बने शाहबाज शरीफ, वायरल हुई फनी वीडियो

गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवारों ने 9 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की थी. 27 सीटों के लिए नौ अप्रैल को वोटिंग हुई थी. मंगलवार को हो रही मतगणना में बीजेपी ने 27 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की है. तीन सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. आलम यह है कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है. यहां से बीजेपी से निकाले गए यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु निर्दलीय प्रत्याशी के आधार पर जीते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.