Story Content
यूपी के आजमगढ़ से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है, इसलिए 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है. सूचना के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, सभी गंभीर हालत में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:- चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रूपये का लगाया जुर्माना
देशी शराब के सेवन से मरने वालों में माहुल नगर पंचायत के 32 वर्षीय फेकू, 45 वर्षीय झब्बू, 50 वर्षीय रामकरण और 40 वर्षीय अच्चीलाल हैं. जबकि पांचवां नाम फूलपुर कोतवाली के दक्षिणगांव निवासी रामप्रीत यादव (60) का है. मृतक के परिवार के अनुसार इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बे स्थित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी. इसे पीने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पतालों में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें:- ICC T20I रैंकिंग: वेस्टइंडीज को 3-0 से मात देने के बाद भारत छह साल में पहली बार नंबर 1 पर
इतना ही नहीं 10 और लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. वहीं, पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में जहरीली शराब बिक रही है. प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि पुलिस ने देर शाम तक इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन जांच जारी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.