Story Content
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलुपुर में मंगलवार को गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके में स्थित एक साड़ी की दुकान में सिलेंडर रखा था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने से इतनी भीषण आग लगी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी उसमें झुलस गए. बताया गया कि आग की लपटों में दो कर्मचारियों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए.
इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है परिवार
जानकारी के मुताबिक इम्तियाज की यहां की एक बिल्डिंग में साफी सिल्क हेरिटेज नाम की साड़ी पॉलिश की फैक्ट्री है. उनका परिवार एक ही इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है. आज सुबह बिल्डिंग में आग लग गई और किचन में लगे सिलिंडर तक पहुंच गई और सिलिंडर में जोरदार धमाका हुआ. इसमें कर्मचारी झुलस गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.