Story Content
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले विवादित बयान के चलते केंद्र मंत्री नारायण राणे को किया था गिरफ्तार 8 घंटे की कस्टडी के बाद कोर्ट ने थोड़ी राहत दी है. स्वास्थ का कारण बता कर राणे के वकिल ने जमानत की सिफारिश की, जिसे कोर्ट ने अर्जी दे दी. अदालत ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा था. रायगढ़ की महाड कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने का फैसला किया है.
बेल देते समय राणे पर कोर्ट ने शर्त भी रखी की आगे से ऐसी आप कोई विवादित बयान ना दे।उन्हें 31 अगस्त और 13 सितंबर को पुलिस स्टेशन में हाजिर होने को भी कहा है.मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राणे की जमानत याचिका को सही तरीके से पेश करने को कहा था और रानी को बेल देने से इंकार भी कर दिया था.
गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. इन सबके चलते बीजेपी-शिवसेना के लोग एक दूसरे के सामने खड़े हो गए थे.आपके जानकारी के लिए बता दें कि राणे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी की वजह से गिरफ्तार किया गया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.