Story Content
युवाओं के लिए निराशाजनक खबर है. जिसमें अप्रैल 2022 में बेरोजगारी दर में 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. देश में शहरी बेरोजगारी दर में तो इजाफा हुआ है लेकिन ग्रामीण बेरोजगारी दर में थोड़ी गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें:PM Modi Europe Visit: हमारे रिश्तों में अभूतपूर्व प्रगति हुई, जर्मन चांसलर से बोले पीएम मोदी
गर्मी की तरह बढ़ रही बेरोजगारी
देश में महंगाई और गर्मी तेजी से बढ़ रही है. इसी के साथ-साथ तेजी से बेरोजगारी भी बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़े बताते है कि अप्रैल में बेरोजगारी दर 7.83 फीसदी हो गई है. जो पिछले महीने 7.60 फीसदी थी. सबसे बुरा हाल तो हरियाणा का है. जहां बेरोजगारी दर 34.5 फीसदी पर जा पहुंची है. जबकि राजस्थान इस लिस्ट में 28.8 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है.
ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर में गिरावट
आपको बता दें कि, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल के महीने में बढ़कर 9.22 फीसदी पर पहुंच गई है. जो इससे पिछले महीने 8.28 फीसदी थी. वहीं ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिल रही है. अप्रैल में ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 7.18 फीसदी है. जो इससे पिछले महीने में 7.29 फीसदी थी. सीएमआईई के अनुसार बेरोजगारी दर बढ़ने की वजह घरेलू मांग का काम होना और बढ़ती कीमतों के चलते अर्थव्यवस्था में रिकवरी की दर का बेहद कम होना है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.