Hindi English
Login

प्रयागराज हत्याकांड में बोले सीएम योगी, कहा- ये भाजपा सरकार है, माफियाओं को मिट्टी में म‍िला देंगे

प्रयागराज की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुले आम बंदूकें चल रही हैं?

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 February 2023

उत्तर प्रदेश के प्रयाग में हुए उमेश पाल हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चा तेज हो गई है. यूपी के विधानसभा में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने उमेश पाल की हत्या पर सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसके बाद CM योगी ने प्रयागराज हत्याकांड पर जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला. समाजवादी पार्टी की मदद से अतीक अहमद सांसद बना. सपा ने उसको संरक्षण दिया और अब हमला पर ये (सपा) हम पर सवाल उठा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा. प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सपा ने माफिया को पाला:CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि माफिया के खिलाफ यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. प्रयागराज की घटना पर भी सरकार इसी पॉलिसी पर काम कर रही है. इस घटना में जो अपराधी शामिल है, क्या उसे समाजवादी पार्टी ने नहीं पाला? सपा ने उसे सांसद बनाया. सपा ने माफिया को पाला.

अखिलेश यादव विधानसभा में उठाए सवाल

 यूपी व‍िधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन सपा मुखिया और विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद जैसा महानगर जहां हाईकोर्ट है और वहां पर इस तरीके से शूट‍िंग हो रही है. दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं. बम चल रहे हो. धुआं उठते हुए दिख रहा हो और मुख्य जो गवाह है उसकी हत्या हो जाए. अधिवक्ता की हत्या हो जाए. जो सुरक्षाकर्मी थे उनकी हत्या हो जाए. आखिरकार यह सरकार कर क्या रही है. ये डबल इंजन कहां घूम रहे हैं. इस हत्‍याकांड में स‍िक्‍योर‍िटी का फेल‍ियर है.

प्रयागराज की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुले आम बंदूकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है"

प्रयागराज में मुख्य गवाह की हत्या

बता दें कि शुक्रवार शाम को बीएसपी नेता रहे राजू पाल के हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर प्रयागराज में अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से हमला किया था. इस घटना में उमेश पाल और उनके गनर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है और उमेश पाल की हत्या का शक भी अब अतीक और उसके परिवार वालों पर जताया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.