Hindi English
Login

BJP सांसद की दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, दोनों हैं सगी बहने

राजस्थान के उदयपुर से सांसद अर्जुन लाल मीणा करवा चौथ के दिन काफी सुर्खियों रहे. दरअसल, 58 साल के सांसद मीणा ने करवा चौथ का पर्व अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 October 2022

करवा चौथ का पर्व सुहागिनों का पर्व है. गुरुवार को देश-दुनिया में पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया. इस बीच के राजस्थान के उदयपुर से सांसद अर्जुन लाल मीणा काफी सुर्खियों रहे. दरअसल, 58 साल के सांसद मीणा ने करवा चौथ का पर्व अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया. सांसद अर्जुन लाल मीणा की शादी दो सगी बहनों मीनाक्षी और राजकुमारी से हुई थी. सांसद की दोनों पत्नियां के पेश की बात करें तो मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं. जबकि वहीं दूसरी पत्नी राजकुमारी टीचर हैं. 

ये भी पढ़ें- मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हडकंप, एलर्ट पर एजेंसियां

गौरतलब है कि, गुरुवार (13 अक्तूबर) को करवा चौथ का पर्व था. हिंदू धर्म में करवा चौथ का खास महत्व माना गया है. यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना कर निर्जला व्रत रखती हैं और चांद देखने के बाद पति की पूजा करती हैं. 

बता दें कि अर्जून लाल मीणा राजस्थान के उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. इससे पहले 2014 में के आम चुनाव में भी वह सांसद चुने जा चुके हैं. अर्जुन लाल मीणा साल 2003 से 2008 तक विधायक भी रह चुके हैं. इसके बाद BJP नेता ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उदयपुर से सांसद चुने गए और दोबारा 2019 में भी मीणा ने जीत हासिल की. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.