Story Content
अकेलापन ऐसी चीज है जिससे इंसान तो क्या, जानवर भी एक समय के बाद फ़्रस्ट्रेट हो जाते है. ऐसा ही कुछ हमें ट्वीटर के एक वायरल वीडियो से देखने को मिला, जिसमें एक व्हेल मछली अपनी सिर पटकते नजर आ रही है. दरअसल साल 2011 से ये व्हेल मछली कनाडा के मैरीनलैंड एम्यूजमेंट पार्क में अकेली एक टैंक में बंद है.
आपको बता दें कि फिल डेमर्स नामक एक एक्टिविस्ट जोकि मैरीनलैंड एम्यूजमेंट पार्क में काम करते है, उन्होंने ही इस वीडियो को अपने पर्सनल ट्वीटर अकाउंट पर डाला है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि व्हले मछली किनारे आकर दिवार पर अपनी सिर पटकने लगती है. जिससे वीडियो देख रहे लोगों उसके अकेलेपन को महसूस कर सकते है.
This video was taken on Sept 4th, 2021. Anti-captivity activists entered MarineLand and observed Kiska, their last surviving orca bashing her head against the wall. Please watch and share. This cruelty must end. #FreeKiska pic.twitter.com/uKCxF1AScz
— Phil Demers (@walruswhisperer) September 8, 2021
आपके जानकारी के लिए बता दें कि वहां के निवासी इस व्हले मछली को मैरीनलैंड एम्यूजमेंट पार्क से निकालने के लिए एक मुहीम चला रहे है. यह वीडियो 4 सितम्बर 2021 का है. इस व्हले मछली को Captive Orca नस्ल का बताया जा रहा है और इसका नाम किस्का है.
वहां के जानकार ये मान रहे हैं कि किस्का नामक व्हेल मछली अकेले रहने की वजह से तनाव में आ गई है, फिर जब एनिमल वेलफेयर सर्विस वालों ने जांच-परताल शुरू की तो पता चला कि उस पार्क के अधिकतर जानवर बिमार है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.