Story Content
आज आपको बतायेंगे जंगल की सबसे सुंदर और चालाक जीव लोमड़ी के बारे में, वैसे तो लोमड़ी की बहुत सी प्रजातियाँ पायी जाती है. इनमें अत्यंत विचित्र और दुर्लभ लोमड़ी मिली है कनाडा के जंगलों में रहने वाली लोमड़ी. जैव एक्सपर्टस के हिसाब से इस लोमड़ी के अनोखे रंगों के वजह से इसे लिमैनिस्टिक लोमड़ी कहते हैं. इनको आम भाषा में क्रासफाक्स के नाम से जाना जाता है. इनमें काले और भूरे रंग की विविधता देखने को मिलती है.
ये भी पढ़े : CM अशोक गहलोत को हुआ कोरोना, जानिए पूरा मामला
ये आजकल आसानी से दिखती भी नही हैं। ये पूर्वकाल में एकदम अलग दिखती थी. जंगली जानवरों के एक्सपर्टस के बताये अनुसार ये खूबसूरत लोमड़ीयाँ नार्थ अमरिका में काफी ज्यादा मात्रा में पाई जाती थीं. शिकार होने के कारण इनकी संख्या आज बहुत कम हो गई हैं. कह सकते हैं विलुप्त की कगार पर हैं. ये कुछ केसेज में रेडफाक्स के समान होती हैं. लेकिन इनकी पूंछें कुछ ज्यादा लंबी और घनी होती हैं. इसीलिये इनका नाम क्रासफाक्स पड़ा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.