Story Content
आपको बता दें कि वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में 42 National Rowing Championships शुरु होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 14 इवेंट्स शामिल होंगे। भोपाल के CM मोहन यादव आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब पर 3 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
14 इवेंट्स का आयोजन
इस प्रतियोगित में
14 इवेंट्स शामिल है, जिसमे 2 इवेंट्स पैरा सिंगल हैं। प्रतियोगिता में स्कल महिला एवं पुरुष वर्ग भी शामिल है। 14 इवेंट्स के फाइनल्स 7 मार्च को संपन्न होंगे, जिसमे 7 इवेंट्स सुबह और 7 इवेंट्स शाम को होंगे। सभी मुकाबलें 2000 मीटर की दूरी पर आयोजित किए जाएंगे। खेल की तैयारीयां बड़े जोरों शोरों से चल रही है।
क्या बोलें CM
CM मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को वॉटर
स्पोर्ट्स को प्रमुख केंद्र बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं यह
प्रतियोगिता वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और युवाओं को नई दिशा देने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
भोपल देश का सबसे
बेहतर वॉटर बॉडी
CM ने कहा कि भारत में सबसे बेहतरीन वॉटर बॉडी में
से एक भोपाल
का बड़ा तालाब है। जहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना
गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में देश की कुल 27 टीमों
में से 23 राज्यों की हैं। इसी के साथ इंडियन आर्मी और
सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीमों के 500 प्रतिभागी भी इस
प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
खेल के प्रति जागरूकता
विश्वास
सारंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के रोइंग खिलाड़ी अपने तकनीकों और
कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जिससे राज्य में वॉटर स्पोर्टस खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह में वृद्धि होगी। आगे बताया
कि इस प्रतियोगिता के लाइव प्रसारण से खेल के प्रति युवाओं में नई प्रेरणा मिलेगी
और वे वॉटर स्पोर्ट्स की तरफ आकर्षित भी होंगे।
प्रतियोगिता
के उद्घाटन अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, क्याकिंग-केनोइंग, सेलिंग
और स्लालम खेलों में विशेष प्रस्तुति देंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.