Story Content
आज सूर्योदय के समय चन्द्रमा मिथुन राशि में है व आपके सितारे बुलंद हैं। सायंकाल 06:45 बजे के बाद कर्क राशि है। मिथुन का स्वामी बुध होता है। सूर्य मिथुन व गुरु कुंभ राशि में है। शनि अभी अपनी राशि मकर में उलटी दिशा में चल रहा है। शेष ग्रह स्थितियां पहले जैसी हैं. मिथुन में चन्द्रमा व कुंभ में गुरु का लाभ कर्क व कन्या राशि के जातकों को मिलेगा. आइए अब जानते हैं 10 जुलाई का विस्तृत राशिफल.
मेष-
आज बिजनेस को लेकर तनाव हो सकता है.धन , पुत्र ,दोस्त और उच्चाधिकारियों से अधिक लाभ मिलता है. जमीन का भी फायदा होता है, आपकी राजनैतिक योजनाएं सफल होंगी. पिता की सहायता से कोई सरकारी कार्य बनेगा। सफेद व पीला रंग शुभ है.
वृष-
नौकरी में आज कोई बड़ा कार्य हो सकता है. स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें. सफेद व बैगनी रंग शुभ है. बिजनेस में सफलता मिलेगी.
मिथुन-
सूर्योदय के समय सूर्य व चन्द्रमा इसी राशि में हैं. आज व्यवसाय में सफल रहेंगे. नौकरी में प्रोमोशन संभावित है। तुला व कन्या राशि के मित्रों से व्यवसाय में लाभ होगा। आसमानी व लाल रंग शुभ है.
कर्क-
चन्द्रमा का द्वादश गोचर स्वास्थ्य सुख में कुछ कमी दे सकते हैं. मकर व तुला राशि के मित्र का सहयोग कार्य करेगा। व्यवसाय में नए कार्य की योजना फलीभूत होगी. लाल व पीला रंग शुभ है.
सिंह-
नौकरी में परिवर्तन की तरफ प्रेरित होंगे. धार्मिक अनुष्ठान की योजना बनेगी. पीला व नारंगी रंग शुभ है. चन्द्रमा का एकादश गोचर संतान को आर्थिक उन्नति देगी.
कन्या-
नौकरी में रुका धन प्राप्त होगा. जॉब व व्यवसाय में लाभ प्रदान होगा तथा संतान को उन्नति प्राप्त होगी. हरा व बैगनी रंग शुभ है. गाय को गुड़ खिलाएं.
तुला-
आज नौकरी में संघर्ष की स्थिति हो सकती है. नौकरी में गुरु व चन्द्रमा से लाभ की संभावना रहेगी. नारंगी व आसमानी रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें. गाय को गुड़ खिलाएं.
वृश्चिक-
व्यवसाय में किसी विशेष कार्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नारंगी व पीला रंग शुभ है. व्यवसाय में लाभ के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करें.
धनु-
राशि स्वामी गुरु व चन्द्रमा मंगल करेंगे. राजनीतिज्ञों को सफलता की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में धन के आगमन होने के संकेत हैं. लाल व आसमानी रंग शुभ है. सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का 09 पाठ लाभदायक है.
मकर-
धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. माता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. शनि व बुध नौकरी में कोई नया उत्तरदायित्व प्रदान कर सकते हैं. सफेद व बैगनी रंग शुभ है.
कुंभ-
आपके व्यवसाय को बढ़ोतरी का अवसर मिलेगा. छात्र सफल रहेंगे. स्वास्थ्य से सुख मिल सकता है. नारंगी व नीला रंग शुभ है.
मीन-
नौकरी में कोई बड़ा लाभ हो सकता है. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. व्यवसाय से सम्बद्ध लोग सफलता की प्राप्ति करेंगे. पीला व लाल रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.