Hindi English
Login

अकेलेपन से तंग आकर खुद से कर ली शादी

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित करके खुद से शादी कर ली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 September 2021

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित करके खुद से शादी कर ली है. यह सब उनकी एक सगाई टूटने के बाद हुआ और इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह खुद से शादी करेंगी. दरअसल, यह मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का है. द मिरर' की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला टीचर का नाम पेट्रीसिया क्रिस्टीन है. पेट्रीसिया की सगाई एक आदमी से हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से कुछ साल पहले सगाई टूट गई, जिसके बाद शिक्षिका बहुत दुखी हुई. हाल ही में इस टीचर ने खुद से शादी करने का फैसला किया.

इसके बाद आखिरकार पेट्रीसिया की शादी का दिन आ ही गया. पेट्रीसिया के कई दोस्त भी वहां पहुंचे. इन सबके साथ ही पेट्रीसिया दुल्हन बनकर विवाह स्थल पर पहुंचीं. सभी मेहमान वहां पहले से मौजूद थे. यहां पेट्रीसिया ने खुद से हमेशा प्यार करने और सबके सामने खुश रहने का वादा किया. 28 साल की पेट्रीसिया ने खुद बताया कि सगाई टूटने के बाद मुझे अहसास हुआ कि जिंदगी में कमिटमेंट के अलावा और कुछ नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रीसिया ने अपनी शादी पर करीब 100 डॉलर खर्च किए. इस शादी के बाद पेट्रीसिया ने ये भी बताया कि मैं सभी महिलाओं को यह दिखाना चाहती हूं कि हमारा सबसे अहम रिश्ता खुद से होता है. हम अपना पूरा जीवन एक अच्छा साथी खोजने में लगाते हैं, जबकि हमें पहले अपने लिए कुछ अच्छा करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.