Story Content
भारत में गुरु पूर्णिमा इस बार 24 जुलाई को यानि आज है. भारत में आषाढ़ मास की पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है. ऐसे तो भारत में कई पूर्णिमा मनाई जाती है.अगर ये कहे की भारत में हर महीना त्यौहारों से भरा होता है तो ये गलत नहीं होगा पर सभी फेस्टिवल्स में गुरु का पूर्णिमा का अहम महत्त्व है. गुरुपूर्णिमा में गोबर्धन पर्वत में लाखो लोग परिक्रमा करते है.भारत देश में आज ही के दिन भगवन बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना सबसे पहला ज्ञान इस संसार को दिया था.
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को सम्बोधित किया। आज के इस विशेष मौके पर मोदी जी ने देशवाशियो को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे यहां कहा गया है कि जहां ज्ञान है, वहीं पूर्णता है.कोविद के हालातो को ध्यान में रखते हुए पीएम ने वर्चुअल माध्यम से अपना मैसेज लोगो तक पहुंचाया और ट्वीट के जरिये भी लोगों सन्देश दिया।
आज हम गुरु पूर्णिमा मनाते हैं, आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था। हमारे यहां कहा गया है कि जहां ज्ञान है, वहीं पूर्णता है: आषाढ़ पूर्णिमा-धम्म चक्र दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/nqRyoIuH9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2021
पीएम ने अपने सम्बोधन में लोगों से कहा की बुद्ध भगवन के बताये मार्ग पर चलकर हर चुनौती से लड़ना संभव है
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि बुद्ध मार्ग ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जिस पर चलकर बड़ी से बड़ी कठनाइयो का समाधान हो सकता है और भारत ने कोरोना काल में ये करके दिखया है उन्होंने कहा आज कोविड के समय के इंसानो पर वैसा ही संकट है जब भगवान बुद्ध हमारे लिए और भी प्रासंगिक हो जाते हैं
Comments
Add a Comment:
No comments available.