Story Content
साल 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक ऑलराउंडर ने अपनी जगह बनाई. खिलाड़ी को 2019 विश्व कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का विकल्प भी बनाया गया था. उस खिलाड़ी ने डेब्यू के एक साल के अंदर 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. लेकिन वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद जून 2019 में एक ऐसा खिलाड़ी चोटिल हुआ कि चार साल बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. लेकिन अब आईपीएल 2023 में उस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
Super Sixes make Super Sunday! ????#AavaDe | #GTvKKR | #TATAIPL 2023 https://t.co/4T93kftmA1
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2023
टीम का स्कोर
9 मार्च को केकेआर के खिलाफ मैच में विजय शंकर ने 21 गेंदों पर धमाकेदार फिफ्टी लगाई और 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. इस पारी में विजय शंकर ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर था और चौथा अर्धशतक भी था. इस खिलाड़ी ने आखिरी दो ओवर में गुजरात के लिए 45 रन जुटाकर टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया.
आईपीएल करियर
सीएसके के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंद में 27 और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 गेंद में 29 रन बनाने वाले विजय शंकर ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा था. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 54 मैचों की 46 पारियों में 850 रन बनाए हैं. उनका औसत 25.76 है और उनका स्ट्राइक रेट 127.44 है. जबकि गेंदबाजी में शंकर ने इस लीग में विकेट लिए हैं. गुजरात से पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने मई 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.