Story Content
फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्यार के आगे धर्म की दीवार को नहीं आने दिया। कई स्टार कपल इस लिस्ट में शामिल है। वहीं, कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्हें फैंस बिल्कुल पसंद नहीं करते इसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। प्यार मोहब्बत में कोई हदें नहीं होती, जिसकी मिसाल टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी दे चुके हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिंह की शादी में इन्टर कस्ट मैरिज को लेकिर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था। कपल ने दुनिया जहान की फिक्र किये बिना अपने प्यार को शादी के बंधन तक पहुचाया।
दीपिका कक्कड़
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अदाकारा ने मुस्लिम एक्टर शोएब इब्राहिम से निगाह कर लिया है। हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, इसके बाद से ही एक्ट्रेस को गैर धर्म में शादी करने के लिए ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं ट्रोलिंग के बावजूद भी एक्ट्रेस ने अपने प्यार के रिश्ते में किसी तरह की दरार नहीं आने दी आज भी कपल के बीच में बेहद प्यार है और वह पेरेंट्स भी बन चुके हैं।
जैस्मिन भसीन
बता दें कि, जैस्मिन और अली गोनी के बीच बिग बॉस 14 में ही प्यार पनप चुका था, जोकि आज भी बरकरार नजर आ रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस को लोग उनके रिश्ते के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन उनका प्यार अली के लिए बेहद ज्यादा है।
देवोलीना भट्टाचार्य
देवोलीना की बात करें, तो उन्होंने फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी की है दोनों ने ही कोर्ट मैरिज किया है। अदाकारा ने गैर धर्म के ट्रेनर से शादी की है जिसके बाद वह काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई है, लेकिन इसके बावजूद वह किसी भी बातों की परवाह नहीं करती है और वह अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.