Hindi English
Login

ऑप्शन में इन खिलाड़ियों को मिली उम्मीद से ज्यादा रकम, दो प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपए

आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में हो रही है. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के नाम पर बोलियां लगी हैं और आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 21 December 2023

आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में हो रही है. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के नाम पर बोलियां लगी हैं और आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं. इस आईपीएल नीलामी में पहली बार किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी. यह मिनी ऑक्शन है और इसमें एक नहीं बल्कि दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई है. इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा गया है.

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना आखिरी आईपीएल 2015 में खेला था. स्टार्क पिछले 8 साल से आईपीएल में उपलब्ध नहीं थे. इस बार जब नीलामी में उनका नाम आया तो पहले दिल्ली कैपिटल्स, फिर मुंबई इंडियंस, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर गुजरात टाइटंस ने भी 24.5 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई.

टेस्ट चैंपियनशिप में जीत

इस सूची में अन्य खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया से हैं. ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम और कप्तानी में तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दिलाई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पैट कमिंस के नाम पर बोली शुरू की थी.

बॉलिंग ऑलराउंडर डेरिल मिशेल

इस लिस्ट में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर डेरिल मिशेल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. डेरिल मिशेल के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की, जिसके बाद पंजाब ने भी बोली लगाई. चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये से बोली शुरू की और आखिरकार 14 करोड़ रुपये देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.