Story Content
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी इस समय बड़ी खुशखबरी शेयर कर रही है। 14 जून को सोशल मीडिया पर उन्होंने खास अंदाज में फैंस के साथ अपनी जिंदगी के पल की खुशखबरी दी है। बता दें कि, एक्ट्रेस अपनी शादी के 9 साल बाद काफी खुश है क्योंकि वह मां बनने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दृष्टि धामी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो दिल छू रहा है।
दृष्टि ने शेयर किया वीडियो
दृष्टि धामी ने फैंस के साथ खुशखबरी को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, बहुत दूर नहीं गैलेक्सी में एक छोटा सा रिबेल हमारी क्रेजी ट्राइब में शामिल हो रहा है। कृपया हमें प्यार, आशीर्वाद कैश और फ्रेंच फ्राइज भेजें। शेयर किए गए इस वीडियो में दृष्टि नीरज खेमका के साथ नजर आ रही है। वह एक पोस्टर के साथ खड़ी है जिसमें लिखा है कि, "यह पिंक हो सकता है, यह ब्लू हो सकता है हम बस इतना जानते हैं हमारी ड्यू डेट अक्टूबर 2024 है।" इस वीडियो में दृष्टि धामी और नीरज दोनों सेम व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दृष्टि की टीशर्ट पर लिखा है, 'मम्मा इन द मेकिंग।'
मिल रही है खूब बधाइयां
दृष्टि धामी को अन्य सितारे उनकी इस पोस्ट पर खूब बधाइयां दे रहे हैं। विक्रांत मैसी ने लिखा है, बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप दोनों को। हिना खान ने लिखा है, बहुत-बहुत बधाई हो आप दोनों को। इसके अलावा सुरभि चंदना, अंकिता लोखंडे, करण वी ग्रोवर, दिशा परमार, सुरभि ज्योति और अदिति शर्मा ने दोनों कपल को बधाई दी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.